110 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका — एक पर FIR के आदेश
🔴 सुलतानपुर ब्रेकिंग
110 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका, एक के खिलाफ एफआईआर के आदेश।
सुलतानपुर जनपद में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर कुल 110 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोक दिया गया है, जबकि एक कार्यकत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी हुए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी को उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ BLO के रूप में लगाए गए कार्य में अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखा रही थीं।
कितनी कार्यकत्रियाँ किस क्षेत्र से?
कादीपुर विधानसभा – 46 BLO
बल्दीराय विधानसभा – 33 BLO
सुलतानपुर विधानसभा – 30 BLO
सभी पर SIR अभियान में शिथिलता बरतने का आरोप है। इसके चलते डीपीओ ने सभी का मानदेय रोकते हुए चेतावनी जारी की है कि कार्य में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एक कार्यकत्री पर एफआईआर निर्देश
23 नवंबर 2025 को DPO द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में श्रीमती पूजा सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं BLO (बूथ संख्या 113, विधानसभा 187, इसौली) अनुपस्थित पाई गईं।
इस पर उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकते हुए, संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की चेतावनी जारी की गई है।
#Sultanpur #BreakingNews #Anganwadi #UPNews #SIRAbhiyan #ElectionDuty #BLO #SultanpurAdministration #UPLatest
शिक्षामित्र पर बड़ी कार्रवाई — मुकदमा दर्ज, सेवा समाप्ति की तैयारी
Comments are closed.