नई कार की जगह पुरानी बेचने का फर्जीवाड़ा—संबंधित पर आरोप तय

11

🔴 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

कार एजेंसी के मालिक, मैनेजर और सेल्समैन के खिलाफ आरोप तय।

फर्जी कागज़ात बनाकर नई गाड़ी के बजाय पुरानी गाड़ी बेचने व रुपये हड़पने का मामला

सुलतानपुर। नई गाड़ी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पुरानी गाड़ी बेचने, झूठे कागज़ात थमाने और रुपये हड़पने के आरोप वाले चर्चित मामले में अदालत ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ चार्ज तय कर मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ा दी है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में सोमवार को चार्ज के बिंदु पर सुनवाई हुई। अदालत ने जौनपुर की एजेंसी के मालिक नंदलाल वर्मा, सुलतानपुर के तत्कालीन मैनेजर शंकर चौधरी और सेल्समैन नवीन कुमार के खिलाफ आरोप तय कर दिए। अब मामले में साक्ष्य पर सुनवाई हेतु 1 दिसम्बर की तिथि नियत की गई है।

क्या था मामला?

जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव निवासी वादी शिवशंकर पांडेय उर्फ हैप्पी पांडेय ने यह केस दर्ज कराया था।

घटना वर्ष 2012 से जुड़ी है, जबकि मुकदमा 21 दिसंबर 2013 को कोतवाली नगर में दर्ज हुआ।

वादी के अनुसार सेमरी महमूदपुर बाजार में जौनपुर स्थित कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल्स, शाहगंज रोड एजेंसी द्वारा मारुति कारों के आकर्षक ऑफर का प्रचार किया जा रहा था।

एजेंसी कर्मियों के कहने पर वादी ने कार देखने और खरीदने की इच्छा जताई, लेकिन पैसे कम होने पर उन्हें फाइनेंस कराने की बात कही गई।

आरोप है कि कर्मियों ने उनके कागज़ों का दुरुपयोग करते हुए फर्जीवाड़ा किया, और नई गाड़ी दिखाकर 2011 मॉडल की पुरानी कार उन्हें सौंप दी।

बीमा समेत कई फर्जी दस्तावेज भी थमा दिए गए।

किन पर था आरोप?

वादी ने आरोप लगाया था कि इस धोखाधड़ी में कई लोग शामिल थे, जिनमें—

जौनपुर एजेंसी के मालिक नंदलाल वर्मा

सुलतानपुर एजेंसी के तत्कालीन मैनेजर शंकर चौधरी

सेल्समैन नवीन कुमार

जौनपुर के तत्कालीन कर पंजीयन अधिकारी ए.एन. सिंह

एआरटीओ सुल्तानपुर

मारुति कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश लेयर, CFO बी. रवि, CPO विनय देश पांडेय, CEO अनुज मेहता, तथा VP मार्केटिंग

कौन बचे और कौन फँसे?

पुलिस विवेचना के दौरान सात आरोपियों का नाम निकाल दिया गया, जबकि एजेंसी मालिक नंदलाल वर्मा, मैनेजर शंकर चौधरी और सेल्समैन नवीन कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
तीनों आरोपी अदालत में उपस्थित रहे, जहां उनके खिलाफ फर्जीवाड़ा सहित अन्य धाराओं में आरोप तय कर दिए गए।

अगली तारीख

अदालत ने अगली सुनवाई 1 दिसंबर के लिए नियत की है, जब साक्ष्य पर कार्यवाही शुरू होगी।

#Sultanpur #BreakingNews #CarFraud #AutoAgencyScam #UPNews #CourtUpdate #SultanpurCrime #FraudCase #AutomobileScam #LegalNews

110 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका — एक पर FIR के आदेश

Comments are closed.