सुलतानपुर के गौसुज्जमा का महाराष्ट्र पुलिस को तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड
सुलतानपुर के गौसुज्जमा का महाराष्ट्र पुलिस को मिला तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड।
पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर
सुलतानपुर जनपद में पिछले दस महीनों में 79 किशोर किशोरियां हुई लापता | समाज को झकझोर देगी रिपोर्ट |
पूरी खबर AWADHI TAK चैनल पर।
“सुल्तानपुर से पाकिस्तान तक जासूसी नेटवर्क! कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पत्नी का खुलासा।
सुल्तानपुर। चोरी के एक मामले में बल्दीराय थाने के आरोपी गौसुज्जमा को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र ले जाने के लिए पुलिस को तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था।
पुलिस की ओर से आरोपी को मुंबई की संबंधित अदालत में पेश करने हेतु पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन प्रभारी सीजेएम शुभम वर्मा ने शर्तों के साथ तीन दिन का रिमांड स्वीकृत किया।
मुंबई में दर्ज है चोरी का केस
महाराष्ट्र के मुंबई स्थित रफी अहमद किदवई मार्ग थाना क्षेत्र के एक वादी मुकदमे में गौसुज्जमा पर चोरी का आरोप लगाया गया है। आरोपी सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र, मुजाहिद नगर साहबगंज रोड का निवासी है।
मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस के निरीक्षक रोशन एकनाथ काम्बले कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था।
अदालत ने लगाई रिमांड की शर्तें
विवेचक द्वारा चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपी को मुंबई कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
अदालत ने रिमांड अवधि में—
आरोपी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने,
संबंधित अदालत में पेश करने से पूर्व उसका मेडिकल परीक्षण कराने
की अनिवार्य शर्त लगाई है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आदेश की प्रति एसपी सुल्तानपुर को भी भेजने का निर्देश दिया है।
#SultanpurNews #UPCrime #TransitRemand #MaharashtraPolice #Baldeeray #ChoriCase #CrimeUpdate #HindiNews #BreakingNews
सुलतानपुर में डॉ. हेडगेवार मार्ग का लोकार्पण, चेयरमैन बोले- समाज के प्रेरणास्रोत
Comments are closed.