गोमती नदी को बचाने का संकल्प: श्रमदान में निकला एक क्विंटल कचरा
गोमती नदी संरक्षण को समर्पित साप्ताहिक श्रमदान सम्पन्न, एक क्विंटल कचरा निकाला।
सुल्तानपुर।
गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार की भांति 30 नवंबर को तट परिसर में साप्ताहिक श्रमदान आयोजित किया गया। इस दौरान आम जनमानस को संदेश दिया गया कि “नदियाँ जीवनदायिनी हैं, इन्हें बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने धाम पहुंचे श्रद्धालुओं से अपील की कि वे नदियों में अनावश्यक सामग्री प्रवाहित न करें और नदी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें। वहीं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने गोमती मित्रों से घर-घर संपर्क कर विशेष रूप से महिलाओं को इस मुहीम से जोड़ने का आह्वान किया।
प्रातः 6 बजे शुरू हुए श्रमदान में गोमती मित्रों ने नदी के अंदर और तट परिसर से कलश, मूर्तियाँ, मैले वस्त्र, कांच के टुकड़े, तस्वीरों के फ्रेम आदि मिलाकर लगभग एक क्विंटल कचरा बाहर निकाला। उपस्थित लोगों ने नदी की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि अब भी समाज नहीं चेता तो आने वाली पीढ़ियाँ नदियों को सिर्फ तस्वीरों में ही देख पाएंगी।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, सेनजीत कसौधन दाऊ, मुन्ना सोनी, मुन्ना पाठक, संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, राम क्विंचल मौर्या, अरुण, आयुष सोनी सहित कई गोमती मित्र उपस्थित रहे।
#सुलतानपुर न्यूज़
Comments are closed.