सुल्तानपुर: विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया

6

विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

सुल्तानपुर।
मोतिगरपुर से गोसैसिंहपुर, छीते पट्टी होते हुए बनई तक बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने विधिवत शुभारंभ किया। पूजन के बाद विधायक ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

यह सड़क लगभग 20 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर करीब 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क निर्माण शुरू होते ही स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली और बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क पिछले करीब 20 वर्षों से निर्माण की प्रतीक्षा कर रही थी। सड़क निर्माण की मांग लगातार उठती रही, जिसे अब जाकर मूर्त रूप मिल रहा है।

नई सड़क बन जाने से लगभग 40 ग्राम पंचायतों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। क्षेत्र के किसानों को खाद-बीज लाने–लेजाने, अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में बड़ी सुविधा होगी, साथ ही परिवहन और आवागमन में भी सुधार आएगा।

ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र का विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

SultanpurNews #RoadConstruction #MLARajPrasadUpadhyay

UPDevelopment #Motigarpur #Gosaisinhpur #Infrastructure

UPNews #GramPanchayat #DevelopmentWorks

सुल्तानपुर: खो-खो प्रतियोगिता में गनपत सहाय पीजी कॉलेज तृतीय स्थान पर

Comments are closed.