सुल्तानपुर: NH-56 रेस्टोरेंट में मारपीट, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

17

NH-56 के रेस्टोरेंट में शराब के नशे में मारपीट, वेटर–मैनेजर घायल; छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर।
कोतवाली देहात क्षेत्र के NH-56 स्थित एक मोटल में गुरुवार देर रात शराब के नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा मारपीट और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी फैल गई और खाना खा रहे कई ग्राहक डर के मारे बाहर भाग निकले।

मोटल के मैनेजर रोहित पांडेय, निवासी जनपद जौनपुर, द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार रात करीब 10:30 बजे छह–सात युवक पानी की बोतलों में शराब भरकर पी रहे थे। वेटर द्वारा मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। मैनेजर ने समझाने की कोशिश की तो सभी आरोपितों ने मिलकर वेटर और मैनेजर को लात-घूंसों व डंडों से पीटा।

मारपीट के दौरान मैनेजर रोहित और कर्मचारी प्रमोद को चोटें आईं। इसी दौरान रोहित की जेब से 9,446 रुपये गायब होने की भी शिकायत की गई है। पीड़ितों के अनुसार आरोपितों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

नामजद आरोपी

तहरीर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं—

मनीष रावत, गोला घाट

भूपेंद्र पांडेय, जंगलिया, कादीपुर

सर्वेश मिश्रा, फेरई का पुरवा

अवधेश पांडेय

सीटू पांडेय, पीढ़ी के पास

ऋषि सिंह उर्फ गब्बर, जासापारा

अनीश पंडित, धनपतगंज

(नाम तहरीर में दिए अनुसार)

घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पीड़ित थाने पहुंचे, जहाँ पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज, लूट व धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपितों की तलाश जारी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल बताया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

#SultanpurNews #NH56 #RestaurantFight #UPPolice

CrimeNews #SultanpurUpdates #HotelIncident

FIRRegistered #UPNews #BreakingNews

सुल्तानपुर: विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया

Comments are closed.