श्री रामदुलारे शुक्ल परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा | आध्यात्मिक माहौल में डूबे श्रद्धालु

4

🌼 शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन, श्रद्धाभाव से उमड़े श्रद्धालु 🌼

सुल्तानपुर। कूरेभार क्षेत्र के सलीमपुर गेट (शुकुलहिया) में इस वर्ष धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक चेतना का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। संत पोषित स्व. राम दुलारे शुक्ल व उनके पितरों की पुण्य आत्मा की मुक्ति के लिए आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 1 दिसम्बर 2025, दिन सोमवार से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं के आत्मकल्याण, मोक्ष और परिवार के मंगल हेतु आयोजित यह सात दिवसीय कथा आयोजन ग्रामवासियों में उत्साह का केंद्र बना हुआ है।

भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य लीलाओं का रसपान कराते हुए कथा रस प्रवाहक श्रद्धेय आचार्य श्री ऋषिराज जी प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का संगीतमय वर्णन हो रहा है।आयोजन समिति के अनुसार कथा स्थल पर आज से कथा का शुभारंभ हो गया है और पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से आलोकित हो उठा है।

📅 कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ

कथा प्रारंभ: 1 दिसम्बर 2025, सोमवार

हवन/पूर्णाहुति: 8 दिसम्बर 2025, सोमवार

महाप्रसाद एवं भंडारा: 9 दिसम्बर 2025, मंगलवार

आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती निर्मला देवी एवं श्री सीताराम शुक्ल (मो. 9415739288) ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ प्राप्त करें और अपने जीवन को धर्ममय बनाएं।

🙏 आयोजन समिति का संदेश गर्गवंसी शुक्ल परिवार ने बताया कि यह कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि परिवारों को जोड़ने और समाज में सद्भाव का संदेश देने का माध्यम भी है।

श्रद्धालुजन पूरे हर्ष, उत्साह और भक्ति भाव से कथा में सम्मिलित होकर दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

ShrimadBhagwatKatha

BhagwatKatha

ShukulahiKatha

ShukulahiSultanpur

SultanpurNews

SultanpurLive

KurebharNews

SalimpurGate

RishirajJiMaharaj

BhagwatKatha2025

KrishnaLeela

SanatanDharma

DharamSamagam

BhaktiEvent

BhagwatKathaLive

SultanpurUpdates

ShuklahiaBhagwatKatha

SultanpurReligiousEvent

HinduDharma

MahaprasadBhandaara

Comments are closed.