डॉक्टर से मकान के नाम पर 5 लाख की ठगी | नगर कोतवाली में दो पर मुकदमा दर्ज

1

📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग

शहर के नामचीन फिजिशियन डॉ. राजू (राजीव) श्रीवास्तव के साथ मकान बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ₹5 लाख की जालसाजी को लेकर नगर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, बढ़ैयावीर मोहल्ला निवासी डॉ. राजू श्रीवास्तव को लखनऊ के विज्ञानपुरी इलाके में मकान उपलब्ध कराने का झांसा देकर आरोपियों रमेश कुमार और लव कुमार ने उनसे ₹5 लाख की रकम ले ली थी। आरोप है कि चेक देने के बाद भी बरसों तक ना मकान दिया गया और ना ही धनराशि वापस की गई।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कई बार मांगने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए, जिसके बाद उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

नगर कोतवाल धीरज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई विधिक रूप से की जाएगी।

SultanpurBreaking #SultanpurNews #UPNews #FraudCase #DoctorCheated #HouseFraud #KotwaliPolice #BreakingNews #CrimeNews

शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर सुलतानपुर में भव्य आयोजन

Comments are closed.