विवेक नगर में अधूरा काम: सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन |

22

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज

विवेक नगर में अधूरे कार्य पर सभासदों का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर। विवेक नगर मोहल्ले में बीते तीन महीनों से कार्यवाही संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य को अधूरा छोड़ देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अधूरे कार्य से परेशान क्षेत्रवासियों की शिकायत पर मंगलवार को कई सभासद जिलाधिकारी से मिले और समस्या को विस्तार से बताया।

संजय कप्तान, प्रवीण श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी, दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासदों का कहना है कि संस्था ने काम की शुरुआत तो कर दी, लेकिन उसे बीच में ही अधूरा छोड़कर बैठ गई, जिससे लोगों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है।

ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने अधूरे कार्य की जांच कराने, जिम्मेदारों की लापरवाही पर कार्रवाई करने और कार्य को जल्द पूरा करवाने की मांग की है।

SultanpurNews #VivekNagar #DMOffice #SanjayKaptan #PraveenSrivastava #GirishTiwari #DipakSrivastava #BreakingNews #UttarPradeshNews

Comments are closed.