कृष्ण जन्मोत्सव और बाल लीलाओं पर झूम उठे श्रद्धालु
📰 सुल्तानपुर अपडेट — शुकुलहिया में श्रीमद्भागवत कथा का पंचम दिवस
कृष्ण जन्मोत्सव और बाल लीलाओं पर झूम उठे श्रद्धालु।
सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम शुकुलहिया में जारी दिव्य श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और भावनाओं का ऐसा समागम हुआ कि पांडाल गूंज उठा।
कथा व्यास आचार्य ऋषिराज पाण्डेय जी ने सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, बाल लीलाओं, तथा योद्धा–रूप में उनके दिव्य संदेशों का मार्मिक वर्णन किया। धर्म की स्थापना, अन्याय के विनाश और भक्तों की रक्षा जैसे प्रसंगों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
🌼 कृष्ण जन्मोत्सव बना मुख्य आकर्षण
जैसे ही कथा में नंद भवन में कृष्ण के जन्म का प्रसंग आया, पूरा पंडाल
“नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की”
के जयघोष से गूंज उठा।
बच्चों की झांकियां, गोपाल रूपी सजे नन्हें बालक, झूला सजावट और भजन–कीर्तन ने जन्मोत्सव को और भव्य बना दिया। महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर आरती उतारी, वहीं युवाओं ने कीर्तन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति से सरोबार हो गया।
🙏 यजमान परिवार का सहभाग
यजमान निर्मला शुक्ल एवं सीताराम शुक्ल पूरे श्रद्धाभाव से कथा का श्रवण कर रहे हैं। आयोजन समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से कथा प्रतिदिन उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो रही है।
🍛 9 दिसंबर को महाप्रसाद
कथा का समापन 9 दिसंबर को महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
Comments are closed.