सुल्तानपुर: सचिवों ने मुख्यमंत्री को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र

1

सुल्तानपुर: सचिवों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, आंदोलन तेज।

सुल्तानपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी–ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले सचिवों का विरोध आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। शुक्रवार को संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सचिवों ने जयसिंहपुर के खंड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के खिलाफ जोरदार आपत्ति

सचिवों ने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई दिन में तीन बार ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पूरी तरह अव्यावहारिक है।
कई सचिवों के पास एक से दस गांवों तक का प्रभार है, ऐसे में हर तीन घंटे में लोकेशन अपडेट करना योजनाओं के क्रियान्वयन को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।

1 से 5 दिसंबर तक चला विरोध कार्यक्रम

1 से 4 दिसंबर : काली पट्टी बांधकर विरोध

5 दिसंबर : सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह

सचिवों का कहना है कि वे अपनी जेब से ईंधन व अन्य संसाधनों का उपयोग करते हैं, जबकि सरकार केवल साइकिल भत्ता प्रदान करती है। उन्होंने इसे वास्तविकता से परे और कर्मचारी–विरोधी व्यवस्था बताया।

व्हाट्सएप ग्रुप छोड़कर जताया विरोध

आज सभी सचिवों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से खुद को बाहर कर लिया, जिससे अपना आक्रोश खुलकर सामने रखा।
सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र संज्ञान न लिया तो आंदोलन 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।

मांग पत्र सौंपने के दौरान खंड विकास अधिकारी, एडीओ और बड़ी संख्या में सचिव मौजूद रहे।

SultanpurNews #UPNews #GramPanchayatAdhikari #VDO #GPO #SIR #OnlineAttendance #Protest #DemandLetter #LatestNews #SultanpurUpdate

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: चाची को छोड़कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत |

Comments are closed.