सुल्तानपुर में सचिवों का प्रदर्शन | मांग पत्र सौंपते दिखे सचिव | बड़ी खबर

2

सचिवों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र विधायक सदर को सौंपा, आंदोलन हुआ तेज।

सुल्तानपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी–ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले चल रहा सचिवों का विरोध आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। शनिवार को संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने कूरेभार विकास खंड में विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था का विरोध जारी

सचिवों ने बताया कि सरकार द्वारा लागू की गई तीन बार ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है।
एक-एक सचिव के पास 1 से 10 गांवों का प्रभार है, ऐसे में दिन भर मोबाइल से लोकेशन अपडेट करने में अत्यधिक समय खर्च होता है और सरकारी योजनाओं के संचालन पर गंभीर असर पड़ता है।

सचिवों ने कहा कि:

इतने बड़े क्षेत्र में काम करने के लिए उन्हें निजी संसाधनों (मोबाइल, बाइक, इंटरनेट) का उपयोग करना पड़ता है,

जबकि उन्हें सिर्फ साइकिल भत्ता मिलता है, जो अत्यंत अपर्याप्त है।

विरोध कार्रवाई और आंदोलन की चेतावनी

सचिवों ने 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था।
5 दिसंबर को सचिवों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह भी किया।

आज विरोध के रूप में सभी सचिवों ने सरकारी व्हाट्सएप समूहों से स्वयं को हटाकर अपना आक्रोश दर्ज कराया।

सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का निराकरण जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलन 15 दिसंबर तक और तेज किया जाएगा।

मांग पत्र सौंपते समय उपस्थित अधिकारी

मांग पत्र सौंपने के दौरान
एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्रा,
तथा कई सचिव—
सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अमर बहादुर सिंह, मनोज तिवारी, राम विजय, राजेश, दिनेश, महेन्द्र, अंकित, शिवप्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे।

SultanpurNews #UPNews #GPOProtest #GramPanchayatOfficer #VillageDevelopmentOfficer #SultanpurBreaking #SecretaryProtest #OnlineAttendanceProtest #UPGovernment #Kurebhar

सुल्तानपुर में कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न | दिल्ली महारैली पर रणनीति तेज |

Comments are closed.