अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस की रेड, 15 अरटिगा व अन्य गाड़ियां कोतवाली भेजी गईं
📰 सुल्तानपुर ब्रेकिंग
पयागीपुर में अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस का शिकंजा, एक्शन मोड में शहर की पुलिस टीम। गुरुवार को पयागीपुर इलाके में अरटिगा गाड़ियों से प्राइवेट सवारियों को भरकर चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।
अभियान के दौरान करीब एक दर्जन अरटिगा और अन्य वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजा गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सावंत और नगर कोतवाल धीरज कुमार मौजूद रहे।
कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि कुल 15 अवैध टैक्सी पकड़ी गई हैं, जिन पर जुर्माने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध स्टैंड संचालित करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
SultanpurNews
BreakingNews
Payagipur
PoliceAction
IllegalTaxiStand
UPNews
SultanpurPolice
TrafficAction
UPBreaking
LatestNews
सुल्तानपुर: भीषण हादसे में टैंकर से मिली खलासी की लाश, कई वाहन क्षतिग्रस्त
Comments are closed.