सुल्तानपुर: खेत में झटका मशीन से बुज़ुर्ग की दर्दनाक मौत | लंभुआ ब्रेकिंग न्यूज़
खेत में झटका मशीन की चपेट में आए बुज़ुर्ग की दर्दनाक मौत
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बहमरपुर पुरवा गांव की घटना
लंभुआ, सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बहमरपुर पुरवा गांव में गुरुवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय हरिराम चौहान पुत्र स्व. रामदुलार चौहान की झटका करंट मशीन के तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के भतीजे अखंड प्रताप चौहान ने बताया कि हरिराम गेहूं का खेत भरने के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के ही कल्लू पाण्डेय के खेत में बिजली से चलने वाली झटका मशीन लगी थी। मशीन में करंट प्रवाहित था, जिसके संपर्क में आते ही हरिराम गंभीर रूप से झटके का शिकार होकर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.