UP Election Update: SIR अवधि 15 दिन बढ़ी | नई तिथियां जारी
यूपी में SIR की अवधि 15 दिन बढ़ी, नई संशोधित तिथियां जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की अवधि को भारत निर्वाचन आयोग ने 15 दिन अतिरिक्त बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि यह विस्तार इसलिए मांगा गया था ताकि जिलों में मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं का पुन: सत्यापन बेहतर ढंग से कराया जा सके और मतदाता सूची अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार हो सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। नई तिथियों के अनुसार:
गणना अवधि: अब 26 दिसंबर 2025 तक
आलेख्य प्रकाशन (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट): 31 दिसंबर 2025
दावे और आपत्तियां स्वीकार करने की अवधि: 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026
नोटिस चरण / निस्तारण अवधि: 31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन: अब 28 फरवरी 2026
चुनाव आयोग के इस निर्णय से जिलों को मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया व्यापक और बेहतर तरीके से पूरी करने का अतिरिक्त समय मिल गया है।
UPNews
SIRExtension
VoterListRevision
ElectionCommission
UPVoterList
BreakingNews
UPElectionUpdate
सुल्तानपुर: हिस्ट्रीशीटर शमशेर यादव को आजीवन कारावास | कोर्ट का बड़ा फैसला
Comments are closed.