सऊदी अरब में हादसे में सुल्तानपुर के युवक की मौत | घर पहुंचा शव
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुए युवक का शव गांव पहुंचा, कोहराम मचा।
सुल्तानपुर।
हलियापुर थाना क्षेत्र के नरगेसवा मजरे में गुरुवार देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई जब सऊदी अरब में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक लल्लन (25) का शव गांव पहुंचा। घर के आंगन में परिजनों के विलाप को सुनकर पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े और माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार लल्लन 17 सितंबर 2024 को रोज़गार की तलाश में दमाम, सऊदी अरब गया था।
वहां 8 फरवरी 2025 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और कोमा में चला गया। लगभग 9 महीने तक इलाज चलता रहा, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आया।
परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उसे भारत लाने में असमर्थ रहे।
17 नवंबर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कानूनी और दूतावासीय प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा, जिसके बाद शव गुरुवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया।
परिजन रात में ही उसे गांव लेकर पहुंचे। शुक्रवार सुबह से ही गांव में लोगों का तांता लगा रहा और हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहा है।
दोपहर में गांव के पास स्थित जंगल में लल्लन को दफनाया गया।
मृतक के पिता विंध्यादीन, मां, बाबा देवी प्रसाद, पत्नी सुनीता और चार वर्षीय बेटे कार्तिक का रो-रोकर हाल बेहाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है।
SultanpurNews
SaudiAccident
UPBreakingNews
DammamAccident
IndianWorkersAbroad
SultanpurBreaking
UPNews
सुल्तानपुर: 3 साल की मासूम को अगवा करने की कोशिश, 25 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
Comments are closed.