डिजिटल अरेस्ट ठगी का बड़ा मामला—सुल्तानपुर में 34 लाख की साइबर फ्रॉड रिपोर्ट

7

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: CBI अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट, एक ही शिकार से उड़ाए 34 लाख रुपये।

सुल्तानपुर।
शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में CBI अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट करने और एक व्यक्ति से 34 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने खुद को केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित को मनोवैज्ञानिक दबाव में रखा और खाते से भारी रकम निकलवा ली।

घटना का खुलासा होने पर परिजनों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि,
“मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कॉल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर ठगों की पहचान की कार्रवाई जारी है।”

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ओटीपी, स्क्रीन शेयरिंग और धमकी भरे कॉल का इस्तेमाल कर लोगों को विश्वास में लेते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी कॉलर की बातों में न आएं और किसी भी तरह का पेमेंट न करें।

SultanpurNews

CyberCrime

DigitalArrest

CBIFraud

CyberPolice

UPNews

FraudAlert

सुल्तानपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश दिखाई हरी झंडी

Comments are closed.