सुल्तानपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 23 लीटर अवैध शराब बरामद।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: आबकारी विभाग का विशेष अभियान — 23 लीटर अवैध शराब बरामद, 100 किलो लहन नष्ट।
सुल्तानपुर।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी एवं उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी।
आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव (क्षेत्र-5 बल्दीराय) अपने स्टाफ — प्रधान आबकारी सिपाही विष्णु प्रकाश दीक्षित, आबकारी सिपाही विशाल कुमार सिंह — के साथ
ग्राम मल्हन का पूर्रवा, थाना हलियापुर क्षेत्र व बरासीन (थाना बल्दीराय) में छापेमारी की।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
23 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
100 किलो लहन मौके पर नष्ट
2 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत
ईंट भट्ठे पर दबिश, भट्ठा मालिक को कड़े निर्देश
टीम ने ईंट भट्ठे पर अवैध शराब निर्माण की संभावना को देखते हुए सख्त चेतावनी दी।
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि अवैध शराब का सेवन न करें, यह जानलेवा साबित हो सकती है।
इसके अलावा, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक द्वारा देशी शराब दुकानों, कंपोजिट दुकानों और ढाबों का निरीक्षण भी किया गया। स्टॉक सत्यापन और बोतलों पर लगे QR कोड की जांच की गई, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई।
पूरी कार्रवाई में वाहन चालक कलीम भी शामिल रहे।
SultanpurNews
ExciseDepartment
IllicitLiquor
UPExciseRaid
LawEnforcement
UPNews
SpecialCampaign
डिजिटल अरेस्ट ठगी का बड़ा मामला—सुल्तानपुर में 34 लाख की साइबर फ्रॉड रिपोर्ट
Comments are closed.