सुल्तानपुर एनकाउंटर: अमन यादव हत्याकांड का आरोपी पवन यादव गिरफ्तार।

3

सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज

चांदा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अमन यादव हत्याकांड का आरोपी पवन यादव घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे मौके से हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार, लंबे समय से फरार चल रहे पवन यादव की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही थी। इसी दौरान चांदा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पवन यादव के पैर में गोली लग गई। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि पवन यादव की गिरफ्तारी से अमन यादव हत्याकांड के खुलासे में अहम कड़ियां सामने आएंगी।

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है और कानून व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।

नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें

SultanpurBreaking

EncounterNews

AmanYadavMurderCase

UPPolice

ChandaEncounter

CrimeNewsUP

BreakingNews

BLO को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

Comments are closed.