सुल्तानपुर : प्रयागराज–अयोध्या बाईपास पर रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा
प्रयागराज–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक रोडवेज बस ने बाइक सवार युवाओं को टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को कुचल दिया, जिससे सभी सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए। घायलों की पहचान गोपी का पुरवा, बरौंसा थाना जयसिंहपुर निवासी भाई-बहन के रूप में बताई जा रही है। एक अन्य युवक भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।
पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
SultanpurBreaking
RoadAccident
UPRoadways
PrayagrajAyodhyaBypass
SultanpurNews
BreakingNews
UPNews
सुल्तानपुर एनकाउंटर: अमन यादव हत्याकांड का आरोपी पवन यादव गिरफ्तार।
Comments are closed.