सुल्तानपुर सदर तहसील में बीएलओ का प्रशिक्षण, मतदाता सूची पुननिरीक्ष।
मतदाता सूची के पुननिरीक्षण को लेकर बीएलओ व सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।
सुल्तानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुननिरीक्षण–2026 को लेकर सदर तहसील क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) एवं सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी के नेतृत्व में सदर तहसील के मीटिंग कक्ष में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची के पुननिरीक्षण की प्रक्रिया, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, त्रुटि सुधार एवं ऑनलाइन-ऑफलाइन फार्म भरने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। अधिकारियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कूरेभार उदयराज मौर्य, सीडीपीओ दूबेपुर ममता नायक, तहसील सदर रजिस्ट्रार जितेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक सुशील श्रीवास्तव सहित तहसील कर्मी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में कुल 82 बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने प्रतिभाग किया।
अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है, जिसे तैयार करने में बीएलओ की भूमिका सबसे अहम है। प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें अपने दायित्वों के प्रति और अधिक सजग व सक्षम बनाया गया है।
SultanpurNews
BLOTraining
VoterListRevision
ElectionCommission
SadarTehsil
UPNews
Democracy
सुल्तानपुर में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, छत्तीसगढ़–उड़ीसा से सप्लाई, गिरफ्तार
Comments are closed.