खेत में करंट से बहू की मौत, सास-ससुर झुलसे, प्रधान की कारगुजारी से शिक्षकों में?

46

खेत में करंट से बहू की मौत, सास-ससुर झुलसे।

सुलतानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के कैभा गांव में बुधवार शाम खेत में काम कर रहे एक परिवार पर बिजली का कहर टूट पड़ा। गेहूं के खेत में लगे ट्रांसफार्मर के स्टे तार में उतरे करंट की चपेट में आने से बहू गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि सास-ससुर भी घायल हो गए।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण घायलों को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद बहू को राजकीय मेडिकल कॉलेज, सुलतानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश जताया। देहात कोतवाली प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सास का इलाज अस्पताल में जारी है। मामले की जांच की जा रही है।


सुल्तानपुर ब्रेकिंग: प्रधान की कारगुजारी से शिक्षकों में आक्रोश

सुलतानपुर। प्राथमिक विद्यालय से जुड़े एक मामले को लेकर शिक्षकों में रोष देखने को मिला। बुधवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कार्यालय के सामने शिक्षामित्रों और शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व शिक्षक नेता रणवीर सिंह ने किया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रधान की कारगुजारी के चलते विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र रामप्रकाश से जुड़ा मामला अनदेखी का शिकार हो रहा है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।

शिक्षकों का कहना है कि यदि मामले में शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रशासन की ओर से ज्ञापन लेकर जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

SultanpurNews

BreakingNews

ElectricShock

FarmAccident

UPNews

TeacherProtest

EducationNews

RuralNews

सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, अधिवक्ता के भाई शैलेश उपाध्याय की मौत

Comments are closed.