सुल्तानपुर में भाजपा कार्यालय घेराव को जा रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। प्रशासन ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किसी मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया था। जैसे ही कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान कुछ समय के लिए इलाके में हल्का तनाव भी देखने को मिला। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और भाजपा कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
वहीं कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने जबरन रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी को पुलिस लाइन में रखा गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
#SultanpurNews #CongressProtest #BJPOffice #UPPolitics #PoliceAction #BreakingNews #CongressVsBJP #UPNews
सुलतानपुर शीतलहर व घने कोहरे के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
Comments are closed.