कड़ाके की ठंड से राहत: सुलतानपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 20 दिसंबर को बंद।

39

सुलतानपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, शीतलहर के चलते 20 दिसंबर को अवकाश घोषित।

पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर! | क्या पुलिस ने तोड़ा प्रोटोकॉल? | UP Controversy, पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर


सुलतानपुर।
शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी सुलतानपुर के निर्देश पर जनपद के कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में 20 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विभागीय निर्देशों के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।
प्रशासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों ने भी प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे बच्चों के हित में बताया है।
👉 ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का यह फैसला राहत भरा माना जा रहा है।

SultanpurNews

SchoolHoliday

ColdWave

WinterVacation

UPSchoolNews

BasicEducation

Class1to8

DistrictAdministration

UPBreakingNews

कूरेभार में शीतलहर से बचाव के लिए विधायक राजप्रसाद ने की अलाव की व्यवस्था

Comments are closed.