जल निगम इंजीनियर हत्याकांड में साक्षी सीओ तलब, कंविक्शन केस में गवाही सुस्त

19

जल निगम इंजीनियर हत्याकांड में साक्षी सीओ तलब
मिशन कंविक्शन के तहत चिन्हित केस में अभियोजन गवाही सुस्त।


सुल्तानपुर। जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार हत्याकांड में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट राकेश पाण्डेय की अदालत में साक्ष्य के लिए पत्रावली नियत थी। हालांकि, मामले में महत्वपूर्ण साक्षी तत्कालीन सीओ प्रशांत सिंह और सीसीटीवी फुटेज से जुड़े साक्षी संतोष द्विवेदी के गैरहाजिर रहने के कारण गवाही की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।
अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों साक्षियों को अगली तिथि 3 जनवरी के लिए तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के विनोवापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की 17 अगस्त 2024 को हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में जल निगम के सहायक अभियंता अमित कुमार शाह और सह अभियुक्त प्रदीप राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रायल चल रहा है।
यह मामला राज्य सरकार की मिशन कंविक्शन योजना के तहत चिन्हित है, जिसके चलते अदालत द्वारा त्वरित सुनवाई कर शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके, अभियोजन पक्ष के महत्वपूर्ण गवाहों की अनुपस्थिति के चलते गवाही कई तिथियों से लंबित बनी हुई है।
अदालत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अगली सुनवाई में साक्षियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर साक्ष्य की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

SultanpurNews

JalNigamEngineer

MurderCase

MissionConviction

CourtNews

UPCrime

SCSTCourt

BreakingNews

सुल्तानपुर में प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद, FIR दर्ज

Comments are closed.