बंधुआ कला बाजार में बड़ी चोरी: पांच दुकानों के ताले टूटे, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
बंधुआ कला बाजार में बड़ी चोरी, पांच दुकानों के ताले टूटे
सुल्तानपुर। बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ कला बाजार में बीती देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने बाजार की पांच दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की और नगदी व लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने विशेष रूप से निशाना बनाया, जहां से नकदी समेत लाखों का कीमती सामान चोरी होने की बात सामने आ रही है। चोरी की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों में आक्रोश है।
घटना के बाद रात्रि पुलिस गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि नियमित गश्त होती तो इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था।
वहीं इस मामले में बधुआ कला थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। थाना अध्यक्ष के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामूली नगदी और कुछ सामान चोरी होने की पुष्टि हुई है, शेष का आकलन किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है।
SultanpurBreaking
BandhuaKala
BandhuaKalaChori
SultanpurCrime
JewelleryShopTheft
UPBreakingNews
PolicePatrolling
ChoriBreaking
मनरेगा नामकरण विवाद: सुल्तानपुर में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपेगी ज्ञापन
Comments are closed.