फर्जी जाति प्रमाण पत्र से होमगार्ड की नौकरी, गया जेल, ट्रैफिक SI भाई पर भी आरोप
फर्जी प्रमाण पत्र से होमगार्ड की नौकरी पाने का आरोपी जेल भेजा गया।
जज अनुकृति रावत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में गया आरोपी।
सुल्तानपुर। फर्जी जाति प्रमाण-पत्र और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे होमगार्ड की नौकरी पाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी अच्छेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट अनुकृति रावत की अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के नई कॉलोनी पुलिस लाइन निवासी पंकज कुमार की ओर से अदालत में दाखिल अर्जी से जुड़ा है। वादी के अनुसार, कूरेभार थाना क्षेत्र के राघवपुर-ईरूल गांव निवासी आरोपी अच्छेलाल ने अनुसूचित जाति (SC) का होते हुए अनुसूचित जनजाति (ST) का फर्जी जाति प्रमाण-पत्र और अन्य कूटरचित दस्तावेज विभाग में प्रस्तुत कर होमगार्ड पद पर नौकरी हासिल कर ली थी।
वादी का आरोप है कि जब इस फर्जीवाड़े की शिकायत विभागीय स्तर पर की गई तो जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद 16 अक्टूबर 2023 को आरोपी अच्छेलाल को होमगार्ड पद से हटा दिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन होमगार्ड कमांडेंट राधेरमण सिंह यादव को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस समय कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इसके बाद जिला कमांडेंट होमगार्ड से भी शिकायत की गई, मगर वहां से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंततः वादी पंकज कुमार को अदालत की शरण लेनी पड़ी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) नवनीत सिंह के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी अच्छेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां रिमांड स्वीकार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में एक और अहम मोड़ तब आया जब वादी ने आरोपी के भाई रामप्रताप पर भी गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि रामप्रताप ने भी एससी होने के बावजूद एसटी का फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाकर उन्नाव जिले में ट्रैफिक पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर नौकरी प्राप्त की है। इस प्रकरण में सीजेएम कोर्ट ने 23 दिसंबर की तारीख बहस के लिए तय की है।
फिलहाल इस पूरे मामले से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और फर्जी प्रमाण-पत्र के जरिए नौकरी पाने के अन्य मामलों की भी जांच की मांग उठने लगी है।
SultanpurBreaking
FakeCasteCertificate
HomeGuardNews
SultanpurCrime
CourtNews
JudicialCustody
UPPoliceNews
TrafficSINews
CasteCertificateFraud
बंधुआ कला बाजार में बड़ी चोरी: पांच दुकानों के ताले टूटे, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों
Comments are closed.