मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, सुल्तानपुर में सौंपा ज्ञापन

17

मनरेगा के नामकरण को लेकर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

(AI वीडियो)
सुल्तानपुर।
केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने और योजना में कथित कटौती को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालते हुए जोरदार नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ता लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा, जिला चिकित्सालय, बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क और विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से इनकार करते हुए जिलाधिकारी से ही ज्ञापन लेने की मांग पर अड़ गए। घंटों चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन के समझाने पर कांग्रेसियों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश प्रताप सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में मांग की गई कि मनरेगा का नाम पुनः यथावत रखा जाए, योजना के बजट में की गई कटौती को वापस लिया जाए तथा ग्रामीण मजदूरों को रोजगार की गारंटी और समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना उनके सम्मान पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इसी योजना ने करोड़ों लोगों को भुखमरी से बचाया, फिर भी सरकार नाम बदलने की राजनीति कर रही है।
शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि वर्ष 2005 से लागू मनरेगा योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और गरीब, मजदूर व आदिवासी वर्ग के लिए संजीवनी साबित हुई है। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी और वरिष्ठ नेता सलाउद्दीन हाशमी ने कहा कि भगवान राम सभी की आस्था हैं, लेकिन उनके नाम पर महात्मा गांधी के योगदान को मिटाना अनुचित है।
वरिष्ठ नेता जफर खान और पूर्व प्रत्याशी फिरोज अहमद ने आरोप लगाया कि मनरेगा का नाम बदलने के साथ-साथ इसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनरेगा

MNREGA

CongressProtest

SultanpurNews

कांग्रेस

MGNREGA

ग्रामीणरोजगार

BreakingNews

UPNews

फर्जी जाति प्रमाण पत्र से होमगार्ड की नौकरी, गया जेल, ट्रैफिक SI भाई पर भी आरोप

Comments are closed.