6 वांछित अपराधियों पर ₹25-25 हजार का इनाम, SP के आदेश पर पुलिस सख्त
सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज
छह वांछित अभियुक्तों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस ने तेज की तलाश।
सुलतानपुर। जिले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने बुधवार को छह वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इनाम घोषित होने के बाद संबंधित थाना प्रभारियों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इनाम घोषित अभियुक्तों की सूची
गुल्लू उर्फ विजय बहादुर राजभर – थाना अखण्डनगर
रजत सिंह उर्फ राका – थाना गोसाईगंज
प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह – थाना हलियापुर
आदर्श सिंह – थाना हलियापुर
अजय गुप्ता उर्फ गोलू – थाना चांदा
विजय यादव – थाना चांदा
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि इन अभियुक्तों के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
SultanpurBreaking
UPPolice
WantedCriminals
PoliceAction
RewardDeclared
CrimeNewsUP
Sultanpur News: 109 धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, प्रशासन सख्त
Comments are closed.