सुल्तानपुर जिला न्यायालय में शीतकालीन अवकाश शुरू, 1 जनवरी से खुलेगी अदालत

11

🏛️ जिला न्यायालय में आज से शीतकालीन अवकाश
सुल्तानपुर।

गांवों की पहचान था विरहिया नाच | आज क्यों विलुप्त हो रही है यह लोककला? BIRHA | छविलाल पाल | KD NEWE DIGITAL चैनल पर।


जिला न्यायालय में आज बृहस्पतिवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। अवकाश के चलते एक सप्ताह तक न्यायालयों में नियमित न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहेंगे। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद 1 जनवरी से पुनः अदालतों में नियमित कार्यवाही शुरू होगी।
अवकाश अवधि के दौरान केवल अपराधिक मामलों में गिरफ्तार कर पेश किए गए आरोपियों के रिमांड और उससे संबंधित आवश्यक कानूनी कार्यों की सुनवाई की जाएगी। इन मामलों की सुनवाई प्रभारी रिमांड मजिस्ट्रेट के माध्यम से की जाएगी।
इसके अलावा दीवानी, राजस्व सहित अन्य सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई अवकाश के चलते पूरी तरह प्रभावित रहेगी। वादकारियों और अधिवक्ताओं को अगले सप्ताह तक न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।

SultanpurNews

DistrictCourt

WinterVacation

CourtHoliday

JudicialNews

UPNews

SultanpurCourt

Latest Investment Update 2025 | India Market, FPI Trends

Comments are closed.