अखण्डनगर में प्रेम प्रसंग हत्या का खुलासा, 09 माह बाद सभी आरोपी गिरफ्तार |

31

अखण्डनगर में 09 माह पूर्व प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार।


सुलतानपुर।
थाना अखण्डनगर क्षेत्रान्तर्गत 09 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। मामले में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गई सघन विवेचना, सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया गया। घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 05 मार्च 2025 को सत्य प्रकाश पाल पुत्र चन्द्रदेव निवासी ग्राम कंधिया थाना पवई जनपद आजमगढ़ की हत्या अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कर दी गई थी। इस संबंध में थाना अखण्डनगर पर मु0अ0सं0 81/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना अखण्डनगर पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में
सुजीत उरांव (22 वर्ष) निवासी ग्राम उन्हें, थाना घाघरा बिमरला, जनपद गुमला (झारखंड),
संजय कच्छप (19 वर्ष) निवासी ग्राम हुसिर, थाना घाघरा बिमरला, जनपद गुमला (झारखंड),
विवेक तिवारी (34 वर्ष) निवासी ग्राम छच्छूपट्ठी, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल संख्या UP44 BA 3407 भी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश, कांस्टेबल सौरभ सिंह एवं निकेश यादव शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

SultanpurNews

Akhandnagar

MurderCase

PremPrasang

UPPolice

CrimeNews

PoliceAction

BreakingNews

HindiNews

पालतू कुत्ते की परवरिश को लेकर विवाद, सास की तहरीर पर बहु पर मुकदमा दर्ज

Comments are closed.