कुरेभार में जयसिंहपुर परिवार मिलन समारोह का हुआ आयोजन, हजारों की भीड़।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कूरेभार (सुल्तानपुर): क्षेत्र में सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों के क्रम में रविवार को सरकार परिवार कूरेभार की ओर से “जयसिंहपुर परिवार मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं MSME-PCI के चेयरमैन प्रदीप मिश्रा ‘सरकार’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन कूरेभार ब्लॉक के सामने, जनता इंटर कॉलेज के पास किया गया, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे। हजारों की तादाद में उपस्थित जनता ने प्रदीप मिश्रा ‘सरकार’ के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।
राजनीतिक गलियारों में इस आयोजन को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज है।
SultanpurBreaking
Kurebhar
JaisinghpurParivarMilan
PradeepMishraSarkar
BJPNews
UPPolitics
LocalNews
Sultanpur: नरायनपुर में 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी
Comments are closed.