सुल्तानपुर में 33 लोक सेनानियों का आयुष्मान योजना में चयन, 31 दिसंबर को कैंप

16

सुल्तानपुर में 33 लोक सेनानियों का आयुष्मान योजना में चयन, 31 दिसंबर को लगेगा विशेष कैंप
सुल्तानपुर। रिपोर्ट KD NEWS DIGITAL

न्यूज़ एंकर से भविष्यवक्ता तक: क्या यही है आज की पत्रकारिता? पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।


जिले के लिए राहत भरी खबर है। स्वतंत्रता संग्राम और
लोकतंत्र की रक्षा में योगदान देने वाले 33 लोक सेनानियों का चयन आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भारत भूषण ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 31 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. भारत भूषण ने बताया कि चयनित लोक सेनानियों को निर्धारित तिथि पर कैंप में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना लोक सेनानियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें इलाज के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
लोक सेनानी किसे कहते हैं?
लोक सेनानी वे व्यक्ति होते हैं जिन्होंने—

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभाई हो, या
1975–77 के आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल यात्रा की हो,
अथवा देशहित में सामाजिक-राजनीतिक आंदोलनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।
सरकार द्वारा ऐसे व्यक्तियों को सम्मान स्वरूप लोक सेनानी का दर्जा दिया जाता है और उन्हें विभिन्न सामाजिक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
आयुष्मान योजना का लाभ
प्रति परिवार ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज
कैशलेस और पेपरलेस उपचार सुविधा
गंभीर बीमारियों, सर्जरी व इलाज में पूर्ण सहयोग
देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में मान्य
प्रशासन की अपील
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने चयनित सभी लोक सेनानियों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर को समय से कैंप में पहुंचें, ताकि उन्हें योजना का लाभ शीघ्रता से मिल सके।
यह पहल लोक सेनानियों के प्रति सम्मान और उनके स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

SultanpurNews

AyushmanBharat

LokSainik

HealthScheme

FreeTreatment

UPNews

CMOBharatBhushan

GovernmentScheme

AyushmanCard

HealthcareIndia

सुल्तानपुर में शीतलहर का असर: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

Comments are closed.