अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 फरवरी को होगी चयन परीक्षा

19

पूरी खबर KD NEWS DIGITAL सुल्तानपुर: अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, चयन परीक्षा 15 फरवरी को

न्यूज़ एंकर से भविष्यवक्ता तक: क्या यही है आज की पत्रकारिता? पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।


सुल्तानपुर।
श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सुल्तानपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों के बच्चों, असंगठित कर्मकारों तथा निराश्रित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
कितनी सीटें और किसे मिलेगा प्रवेश
कक्षा-6 में कुल 160 छात्र प्रवेश पाएंगे
जन्मतिथि: 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच
कक्षा-9 में कुल 140 छात्र प्रवेश पाएंगे
जन्मतिथि: 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच
प्रवेश में 50 प्रतिशत सीटें बालक और 50 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
चयन प्रक्रिया
विद्यार्थियों का चयन—
मानसिक क्षमता परीक्षण
अंकगणित
हिंदी
अंग्रेजी
विज्ञान
विषयों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जमा किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र—
सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय
में उपलब्ध कराए गए हैं।
परीक्षा तिथि
अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
📅 15 फरवरी 2026 (रविवार)
को आयोजित की जाएगी।
संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सुल्तानपुर या निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
📞 8787081978
📞 8739077679
📞 7054807536
📞 9716486957
📞 8787049072
📞 8090531532
📞 9140687628
प्रशासन की अपील
श्रम विभाग ने पात्र अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर अपने बच्चों को इस आवासीय विद्यालय की सुविधा का लाभ दिलाएं, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा और समग्र विकास का अवसर मिल सके।

SultanpurNews

AtalAwasiyavidyalaya

SchoolAdmission2026

FreeEducation

ResidentialSchool

UPNews

LabourDepartment

EducationNews

AtalVidyalaya

सुल्तानपुर में 33 लोक सेनानियों का आयुष्मान योजना में चयन, 31 दिसंबर को कैंप

Comments are closed.