डीजी ने IPS कुंवर अनुपम सिंह को पहनाया SSP का बैज, मिला नया नेतृत्व

14

सुलतानपुर ब्रेकिंग
डीजी ने IPS कुंवर अनुपम सिंह को पहनाया एसएसपी का बैज, पुलिस महकमे में खुशी की लहर
सुलतानपुर पुलिस के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण रहा जब जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को पदोन्नति देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाया गया। लखनऊ स्थित जोन कार्यालय में आयोजित पिपिंग सेरेमनी में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें नए पद के बैज पहनाए गए।
इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में सुलतानपुर पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
उनकी पदोन्नति से न केवल पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है, बल्कि आमजन में भी बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद और भरोसा मजबूत हुआ है।

SultanpurBreaking

IPSAnupamSingh

SSPPromotion

UPPolice

SultanpurPolice

LawAndOrder

PoliceNews

DGPolice

PippingCeremony

UPNews

Comments are closed.