पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़, ट्रक लूट के दो बदमाश घायल
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़
पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़, ट्रक लूट के दो बदमाश गोली लगने से घायल।
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ में ट्रक लूट के मामले में वांछित कार सवार दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 6/7 नवंबर 2025 की रात को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से एक डीसीएम ट्रक चोरी की घटना हुई थी, जिसके संबंध में तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान इस मामले में पांच अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए, जिनमें से दो अभियुक्तों को 16/17 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि शेष अभियुक्तों में से दो बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से पखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
सुल्तानपुर मुठभेड़ | ट्रक लूट केस | पुलिस फायरिंग में 2 बदमाश घायल, पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।
जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से आगे की चिकित्सकीय कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 में इन्हीं अभियुक्तों में से चार ने थाना गोसाईगंज क्षेत्र में 34 टन सरिया लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में भी चार अभियुक्त चिन्हित हुए थे। वर्तमान प्रकरण में शामिल पांच अभियुक्तों में से एक अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बाइट – अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर
BreakingNews
SultanpurEncounter
PoliceEncounter
TruckLoot
KotwaliDehat
UPPolice
SOG
CrimeNews
डीएम कुमार हर्ष का सीएचसी पर औचक निरीक्षण, मिली खामियां, जवाब-तलब
Comments are closed.