अमीना ताइक्वांडो एकेडमी की सेजल निषाद का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

6

अमीना ताइक्वांडो एकेडमी की सेजल निषाद का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सुल्तानपुर।
अमीना ताइक्वांडो एकेडमी की होनहार खिलाड़ी सेजल निषाद ने जिले का नाम रोशन किया है। सेजल निषाद का चयन अंडर-19 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 11 जनवरी तक लुधियाना (पंजाब) में आयोजित की जाएगी, जिसमें वह सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) का प्रतिनिधित्व करेंगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में सेजल निषाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई। वह वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय संगम लाल नगर, सुल्तानपुर की छात्रा हैं और अमीना ताइक्वांडो एकेडमी में प्रशिक्षिका अमीना बानो के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सेजल निषाद को आज सुल्तानपुर से लुधियाना के लिए रवाना किया गया। उनके चयन की खबर से जिले में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर प्रशिक्षिका अमीना बानो ने सेजल की सफलता को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताते हुए विश्वास जताया कि वह राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
अमीना ताइक्वांडो एकेडमी सुल्तानपुर के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सुधाकर सिंह एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट मदन सिंह ने सेजल निषाद को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए “विजयी भव:” का आशीर्वाद दिया।
खेल प्रेमियों एवं जनपदवासियों ने भी सेजल निषाद को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सुल्तानपुर का गौरव बढ़ाएंगी।

SejalNishad

AminaTaekwondoAcademy

SultanpurNews

NationalTaekwondo

UPSports

WomenInSports

TaekwondoIndia

SultanpurPride

SportsNewsHindi

माघ मेला 2026: सुल्तानपुर में आज से यातायात डायवर्जन लागू

Comments are closed.