लावारिश शव का दाह संस्कार कर अंकुरण परिवार ने निभाया पुत्र धर्म

18

लावारिश शव का दाह संस्कार कर अंकुरण परिवार ने निभाया पुत्र धर्म
सुल्तानपुर।
मानवता की मिसाल पेश करते हुए अंकुरण परिवार ने एक बार फिर पुत्र धर्म निभाया। अंकुरण फाउंडेशन द्वारा 58वें लावारिश शव का दाह संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शहर के हथियानाला श्मशान घाट पर किया गया।
जानकारी के अनुसार मूलचंद्र, जो बीते तीन वर्षों से भाईं के अनाथालय में रह रहे थे, गंभीर बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती थे। दो दिनों से चल रहे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों अथवा घर वालों का कोई पता न चल पाने पर पोस्टमार्टम के बाद अंकुरण फाउंडेशन ने मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की।
पूर्व की भांति मृतक को मुखाग्नि संस्था के डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव एवं मो. आरिफ खान ने दी। अंतिम संस्कार के दौरान हिंदू परंपराओं का विधिवत पालन किया गया।
इस अवसर पर अंकुरण परिवार की ओर से बजरंग विक्रम सिंह, मो. आरिफ खान, दीपक जायसवाल, इमरान खान, मुकेश एवं चंदन शुक्ला उपस्थित रहे। सभी ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अंकुरण परिवार द्वारा लगातार किए जा रहे इस प्रकार के मानवीय कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

AnkuranParivar

UnclaimedBody

Humanity

SultanpurNews

Hathiyanala

LastRites

SocialWork

GoodNews

UPNews

हथियानाला पर बनेगा नया विद्युत शवदाहगृह, बल्दीराय के 57 गांव सदर तहसील में

Comments are closed.