लम्भुआ विधायक बोले – मैं सुलभ विधायक हूं, काफिले की राजनीति नहीं करता

21

नववर्ष पर लम्भुआ विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले– मैं सुलभ विधायक, काफिले की राजनीति नहीं करता।


सुल्तानपुर।
नववर्ष के अवसर पर लम्भुआ विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने चार वर्षों के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी कार्यशैली पर खुलकर बात की।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सीताराम वर्मा ने इशारों-इशारों में कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे आम जनता के बीच रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा,
“मैं ऐसा विधायक हूं जिससे जनता सीधे मिल सकती है। न मैं लोगों से घिरा रहता हूं और न ही गाड़ियों के काफिले की राजनीति में विश्वास करता हूं।”
विधायक ने दावा किया कि न केवल लम्भुआ, बल्कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव का उल्लेख करते हुए बताया कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, कादीपुर विधानसभा से जुड़े रहे हैं, जयसिंहपुर (सदर) से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र में निवास कर रहे हैं।
हालांकि, विधायक द्वारा जारी प्रेस नोट में बीते चार वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में किसी बड़े या उल्लेखनीय कार्य का उल्लेख न होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ‘बब्लू’ तथा जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी भी उपस्थित रहे।

राजनीतिक चर्चा
1️⃣ क्या “सुलभ विधायक” होने का दावा ज़मीनी हकीकत से मेल खाता है?
2️⃣ चार साल में शिक्षा क्षेत्र में काम न होना कितना बड़ा सवाल?
3️⃣ काफिले की राजनीति पर तंज — क्या यह अंदरूनी भाजपा संकेत है?
4️⃣ क्या विकास कार्यों की सूची जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरती है?
5️⃣ चुनावी वर्ष में ऐसे बयान कितना असर डालेंगे?

Lambhua MLA News
Sitaram Verma BJP
Sultanpur Political News
Lambhua Vidhayak Press Conference
UP Politics News
BJP MLA Sultanpur
Lambhua Development News

LambhuaNews

SitaramVerma

SultanpurNews

UPPolitics

BJPNews

VidhayakNews

PressConference

LocalPolitics

सुलतानपुर,मानहानि केस में राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट का समन |

Comments are closed.