सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मरीजों की दवाइयां कूड़े में जलाई गईं
मरीजों को बांटने के बजाय कूड़े में जलाई गई सरकारी दवाइयां, भदैयां CHC पर उठे गंभीर सवाल
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर PGI में भर्ती, रिमांड 21 जनवरी तक बढ़ी; सेहत और कानून आमने-सामने, KD NEWS DIGITAL पर देखे खबर।
सुल्तानपुर।
जनपद के भदैयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां मरीजों को वितरित की जाने वाली सरकारी टीबी की दवाइयों को कूड़े में फेंककर जला दिए जाने का आरोप लगा है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कूड़े के ढेर में जली हुई दवाइयों के अवशेष मिलने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दवाइयों को न तो मरीजों को वितरित किया गया और न ही नियमानुसार नष्ट किया गया, बल्कि उन्हें परिसर में ही कूड़े के साथ डालकर आग के हवाले कर दिया गया। दवाइयों के इस तरह नष्ट किए जाने से यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं यह लापरवाही मरीजों की जान से खिलवाड़ तो नहीं।
मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि जलाई गई दवाइयों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः ये दवाइयां एक्सपायरी डेट की हों, हालांकि जले हुए अवशेषों से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि सभी दवाइयां वास्तव में एक्सपायर्ड थीं या नहीं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक इस मामले में कोई ठोस या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि दवाइयां एक्सपायर्ड थीं तो उन्हें बायो-मेडिकल वेस्ट के तय मानकों और सरकारी प्रक्रिया के तहत नष्ट क्यों नहीं किया गया।
घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चर्चाओं का माहौल है और स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है और जिम्मेदारों पर कब तक कार्रवाई होती है।
Sultanpur News, Bhadaiya CHC, Government Medicines Burnt, TB Medicines News, Health Department Negligence, UP Health News, सरकारी दवाइयां, सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज
Comments are closed.