सुल्तानपुर सहकारी चीनी मिल के जीएम सस्पेंड, 15 दिन में जांच रिपोर्ट तलब

24

📰 खबर
सुल्तानपुर सहकारी चीनी मिल के जीएम सस्पेंड, 15 दिन में जांच रिपोर्ट तलब
सुल्तानपुर।
किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड सुल्तानपुर में कथित भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के मामले में उत्तर प्रदेश शासन ने सख्त रुख अपनाया है। उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने मिल के महाप्रबंधक (जीएम) राजेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश देते हुए 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
गन्ना विकास समिति के चेयरमैन शिवपाल सिंह गांधी द्वारा शासन को की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि जीएम द्वारा नियमों को दरकिनार कर मनमाने प्रशासनिक फैसले लिए गए। विशेष रूप से वर्ष 2025–26 के दौरान मिल की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए शासन से प्राप्त धनराशि के उपयोग में गंभीर अनियमितताएं बरती गईं।
शिकायत के अनुसार मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूरी की गईं, जबकि वास्तविक कार्य नहीं कराया गया। इससे न सिर्फ सरकारी धन के दुरुपयोग का संदेह गहराया है, बल्कि किसानों के हितों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
मामले में शासन स्तर पर की गई कार्रवाई से चीनी मिल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अब निगाहें विभागीय जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि आगे और किन अधिकारियों पर कार्रवाई होती है।

Sultanpur Sugar Mill, Cooperative Sugar Mill Sultanpur, Sugar Mill GM Suspended, UP Sugar Mill News, Ganna Vikas Vibhag, Sultanpur Breaking News, Cane Development News, Sugar Mill Corruption

SultanpurNews

SugarMillNews

CooperativeSugarMill

GM_Suspended

UPBreaking

GannaVikas

CorruptionCase

FarmersNews

सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मरीजों की दवाइयां कूड़े में जलाई गईं

Comments are closed.