जब तक सांस है, शिक्षक हितों के लिए लड़ता रहूंगा : डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा |
सुलतानपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के जनपद सुलतानपुर आगमन पर मंगलवार को संगठन पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले भर से आए शिक्षक प्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि शिक्षक हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के साथ यदि किसी भी स्तर पर अन्याय हुआ तो संघ संघर्ष की पराकाष्ठा तक जाएगा। उन्होंने कहा, “जब तक सांस है, शिक्षक अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।”
डॉ. शर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर मंच पर शिक्षकों की आवाज मजबूती से उठाई जा रही है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर चल रहे संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि 2004 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को ओपीएस का लाभ दिलाने के लिए संघ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रहा है।
इस दौरान शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन के प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन किया गया है। साथ ही टेट-नॉन टेट प्रकरण को लेकर न्यायालय में संघ की ओर से की जा रही पैरवी, सरकार के वर्तमान रुख और अब तक की प्रगति की जानकारी शिक्षकों को दी गई।
प्रांतीय मंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघ योजनाबद्ध और संगठित प्रयास कर रहा है। वहीं प्रांतीय संयुक्त मंत्री देवेन्द्र श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने की। स्वागत समारोह में जनपदीय मंत्री डॉ. हृषिकेश भानु सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामबहादुर मिश्रा सहित विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री और संयुक्त कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर जयप्रकाश वर्मा, अंजनी शर्मा, अंजनी नंदन पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राजबबख्श मौर्य, डॉ. रितेश सिंह, अब्दुल मजीद, नरेंद्र पाण्डेय, हेमंत यादव, धीरेन्द्र राव, विमलेश सरोज, राजकुमार चौधरी, सुमित यादव, भीमसेन सिंह, आशीष मिश्रा, उमेश सरोज, शिवम राने, रविन्द्र, अनिल यादव, राम मगन वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकजुटता और शिक्षक हितों की रक्षा के संकल्प को दोहराते हुए आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया गया।
सुलतानपुर शिक्षक संघ, डॉ दिनेश चंद्र शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ यूपी, शिक्षक आंदोलन, ओपीएस शिक्षक, पुरानी पेंशन योजना, टेट नॉन टेट मामला, शिक्षक हित, सुलतानपुर शिक्षा समाचार, UP Teacher News
SultanpurNews
TeacherUnion
DineshChandraSharma
PrimaryTeacherAssociation
OPSforTeachers
TeacherRights
UPTeachers
EducationNews
TFI
चांदा में निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा | जांच के आदेश
Comments are closed.