सुल्तानपुर में नगर कोतवाल पर गंभीर आरोप, एसपी ने जांच सीओ सिटी को सौंपी

10

सुल्तानपुर।
नगर कोतवाली से जुड़े एक गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। मामला नगर कोतवाल द्वारा स्वयं पक्षकार बनकर विवेचना कराने, क्रॉस मुकदमा दर्ज कर पीड़ित पर दबाव बनाने और असंज्ञेय अपराध में गिरफ्तारी कर प्रताड़ित करने से जुड़ा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 964/2025 में नगर कोतवाल धीरज कुमार द्वारा पहले क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद प्रथम मुकदमे के पीड़ित पर दबाव बनाते हुए उसकी कथित गिरफ्तारी कराई गई। यह मामला जनता दर्शन में सामने आने के बाद तूल पकड़ गया।
बीती रात करीब 1 बजे तक चले हाई वोल्टेज घटनाक्रम के बाद पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और पीड़ित शरीफ, निवासी मेजरगंज थाना कोतवाली नगर, को कोतवाली से रिहा किया गया। पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने और नगर कोतवाल की कार्यशैली सामने आने के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए इसकी जांच सीओ सिटी सौरभ सावंत को सौंप दी है।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने स्पष्ट किया है कि सीओ सिटी द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

सुल्तानपुर पुलिस खबर, नगर कोतवाल जांच, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीओ सिटी सौरभ सावंत, क्रॉस मुकदमा मामला, असंज्ञेय अपराध गिरफ्तारी, कोतवाली नगर सुल्तानपुर, पुलिस कार्रवाई यूपी

SultanpurNews

UPPolice

NagarKotwal

SPAction

PoliceInvestigation

BreakingNews

CrimeNews

KDNEWSDigital

चंद्रयान मंगलयान आदित्य L1 में भारत आगे: वैज्ञानिक जागरूकता में बोले डीएम

Comments are closed.