14 मार्च को सुल्तानपुर में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
सुल्तानपुर।
जनसामान्य को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 14 मार्च 2026 (शनिवार) को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर विजय कुमार गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर के साथ-साथ जनपद के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य संबंधित विभागों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज एवं अमेठी तहसील मुख्यालयों में भी लोक अदालत आयोजित होगी।
एडीजे विजय कुमार गुप्ता ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते के आधार पर मामलों का त्वरित निस्तारण होता है, जिससे समय, धन और श्रम की बचत होती है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के साथ-साथ आम लोगों को न्याय प्रणाली से जोड़ने में भी मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत सुल्तानपुर, लोक अदालत 14 मार्च 2026, एडीजे विजय कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर, सुल्तानपुर न्यायालय, त्वरित न्याय, सस्ता न्याय, विधिक सहायता यूपी
SultanpurNews
NationalLokAdalat
LokAdalat2026
LegalAwareness
JusticeForAll
UPNews
CourtNews
KDNEWSDigital
सुल्तानपुर में नगर कोतवाल पर गंभीर आरोप, एसपी ने जांच सीओ सिटी को सौंपी
Comments are closed.