सुल्तानपुर: अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 12वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम

7

🔴 सुल्तानपुर
अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 12वीं के छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम।


सुल्तानपुर। जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 12 के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार भखरी गांव निवासी युवराज सिंह (18 वर्ष) पुत्र बंसराज सिंह बाइक से एन.डी.डी.ए.बी. कॉलेज, कुमारगंज (अयोध्या) पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल सर्विस लेन पर डीह के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

GST सुधारों को लेकर व्यापारी संवाद कार्यक्रम, प्रमुख व्यापारी हुए सम्मानित

सुल्तानपुर सड़क हादसा
बल्दीराय थाना क्षेत्र
पिकअप की टक्कर
छात्र की मौत
रोड एक्सीडेंट सुल्तानपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन
युवराज सिंह भखरी गांव
12वीं छात्र हादसा
सुल्तानपुर पुलिस
यूपी एक्सीडेंट न्यूज

KDNEWSDIGITAL

AWADHITAK

SultanpurNews

Baldirai

RoadAccident

StudentDeath

UPNews

BreakingNews

Comments are closed.