सुल्तानपुर में दो बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी

7

सुल्तानपुर ब्रेकिंग
जनपद में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र से दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।


शहर के कृष्णा नगर निवासी सी. सुधीर सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह दुल्हन मैरिज लॉन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 9:32 बजे जब वह मैरिज लॉन से बाहर निकले तो ओवरब्रिज के नीचे खड़ी उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 44 AY 5919) मौके से गायब मिली।
वहीं दूसरी घटना धम्मौर थाना क्षेत्र के भाई बरई का पुरवा गांव की है। गांव निवासी गौरी शंकर चौरसिया पुत्र दुर्योधन चौरसिया दूध का व्यापार करते हैं। वह रात में दूध बेचकर लौटे और अपनी बाइक (UP 44 AP 3203) घर के पास खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली, जबकि दूध का गैलन कुछ दूरी पर फेंका हुआ मिला।
दोनों मामलों की सूचना संबंधित थानों की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से आमजन में नाराजगी है और लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

लम्भुआ में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

सुल्तानपुर बाइक चोरी, कृष्णा नगर चोरी, धम्मौर थाना क्षेत्र, मोटरसाइकिल चोरी खबर, UP44 बाइक चोरी, सुल्तानपुर ब्रेकिंग

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurBreaking #BikeTheft #CrimeNews

Comments are closed.