डीएम कुमार हर्ष के आवास के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
डीएम आवास के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध।
सुलतानपुर।
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के सरकारी आवास के ठीक सामने स्थित डोमिनोज पिज्जा की पार्किंग से अज्ञात चोरों ने एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित अमित कुमार यादव पुत्र राम प्रताप यादव, निवासी ग्राम कबरी, पोस्ट रामनगर कोट के अनुसार उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (संख्या: UP 44 AZ 6552) 18 जनवरी की शाम करीब 8:10 बजे पार्क की थी। कुछ ही देर बाद लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली।
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, हालांकि फुटेज स्पष्ट न होने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही है। पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
डीएम आवास के सामने हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी चोरों तक पहुंच पाती है।
Sultanpur Bike Theft, DM Kumar Harsh News, Sultanpur Crime News, Kotwali Nagar Thana, Bike Chori Sultanpur, Domino’s Parking Theft, UP 44 Bike News
Comments are closed.