सुल्तानपुर में स्कूलों का समय बदला, कक्षा 1 से 8 तक अब 9 से 3 बजे तक संचालन
सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव, बीएसए ने जारी किया आदेश
सुल्तानपुर। जनपद में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब विद्यालयों का संचालन सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।
जनपद को मिली लगभग डेढ़ दर्जन स्थाई हेलीपैड की सौगात, आइये जाने कहाँ उतरेंगे VVIP के लिए उड़नखटोले।
साथ ही देखें जनपद की चौकीदारों की खबर
चौकीदार कमजोर तो गांव असुरक्षित ? चौकीदार व्यवस्था पर बड़ा सवाल ? Sultanpur News
Sultanpur School News, School Timing Changed, Class 1 to 8 School Time, BSA Order Sultanpur, UP Basic Education News
Comments are closed.