परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़: ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया सस्पेंड | सुलतानपुर

13

परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ के मामले में ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया निलंबित
सुलतानपुर। लंभुआ विकासखंड में परिवार रजिस्टर में कथित अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया को निलंबित कर कूरेभार विकासखंड से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
आरोप है कि पवन चौरसिया ने एक ग्राम सभा के परिवार रजिस्टर में नियमों को दरकिनार करते हुए लगभग 30 परिवारों के नाम जोड़ दिए थे। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जांच कराई।
प्रारंभिक जांच के लिए खंड विकास अधिकारी एवं डीसी मनरेगा अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को सौंपी। इसके बाद कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा आरोपी सचिव के समर्थन में आने पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया।
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जांच की जिम्मेदारी डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी और जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला को सौंपी। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र तिवारी ने बताया कि विस्तृत जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

सुलतानपुर के लंभुआ विकासखंड में परिवार रजिस्टर में अनियमितता के मामले में ग्राम विकास अधिकारी पवन चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की है।

Sultanpur News, Lamhua Block, Gram Vikas Adhikari Suspend, Family Register Fraud, Pawan Chaurasia News, UP Panchayat News

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #Lambhua #GramVikasAdhikari #FamilyRegister #UPNews #AdministrativeAction

पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।

जनपद को मिली लगभग डेढ़ दर्जन स्थाई हेलीपैड की सौगात, आइये जाने कहाँ उतरेंगे VVIP के लिए उड़नखटोले।

साथ ही देखें जनपद की चौकीदारों की खबर

चौकीदार कमजोर तो गांव असुरक्षित ? चौकीदार व्यवस्था पर बड़ा सवाल ? Sultanpur News

Comments are closed.