सुल्तानपुर बस स्टेशन पर शराबियों का तांडव, अन्नपूर्णा भोजनालय में मारपीट
बस स्टेशन स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय पर सरेशाम शराबियों का तांडव, कोतवाली पुलिस बेखबर।
सुल्तानपुर।
शहर के व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टेशन स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीन शराबियों ने नशे की हालत में सरेशाम जमकर उत्पात मचाया।
आरोप है कि शराबियों ने भोजनालय के मालिक के भतीजे की कॉलर पकड़कर उसके साथ मारपीट की और थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं, मौके से गुजर रहे एक व्यवसाई के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। घटना से कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वीडियो सामने आने के बावजूद नगर कोतवाली पुलिस अब तक घटना से अनजान बनी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है।
सुल्तानपुर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर निष्ठा सिंह का देशभक्ति नृत्य, मिला सम्मान
सुल्तानपुर बस स्टेशन, अन्नपूर्णा भोजनालय, शराबियों का तांडव, Sultanpur Crime News, Bus Stand Sultanpur, Kotwali Police
Comments are closed.